Thursday, May 21, 2020

बलियापुर की बीईओ छह हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार

धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी को एसीबी ने गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नीमटांड़ प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय प्रजापति से 6000 रुपए घूस ले रही थी। जया ने रिश्वत की रकम लेने के लिए सहायक शिक्षक को अपने आवास कुसुम बिहार बुलाया था। विजय प्रजापति ने रिश्वतखोरी के संबंध में एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने जया देवी को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ लिया। आरोप है कि सर्विस बुक खोलने के नाम पर 10 हजार रुपए बतौर घूस की मांग की थी। प्रथम किस्त के रूप में 6000 देने गया था विजय प्रजापति। सहायक शिक्षक की है नई नियुक्ति।


0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home