बलियापुर की बीईओ छह हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार
धनबाद जिला के बलियापुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जया देवी को एसीबी ने गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। नीमटांड़ प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक विजय प्रजापति से 6000 रुपए घूस ले रही थी। जया ने रिश्वत की रकम लेने के लिए सहायक शिक्षक को अपने आवास कुसुम बिहार बुलाया था। विजय प्रजापति ने रिश्वतखोरी के संबंध में एसीबी से शिकायत की थी। एसीबी की टीम ने जया देवी को रंगे हाथ घूस लेते पकड़ लिया। आरोप है कि सर्विस बुक खोलने के नाम पर 10 हजार रुपए बतौर घूस की मांग की थी। प्रथम किस्त के रूप में 6000 देने गया था विजय प्रजापति। सहायक शिक्षक की है नई नियुक्ति।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home