Wednesday, May 20, 2020

1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी, आज से शुरू होगी टिकटों की बुकिंग

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच रेलवे श्रमिक ट्रेनों के अलावे 1 जून से 200 ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है। इन ट्रेनों के टिकटों की बुकिंग 21 मई यानी आज सुबह 10 बजे से शुरू हो जाएगी। पहले रेलवे ने सिर्फ नॉन एसी ट्रेनों की बात की थी, लेकिन इन ट्रेनों में AC और जनरल
डिब्बे भी होंगे।


टिकटों की बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट या ऐप के माध्यम से होगी। यह बुकिंग IRCTC की वेबसाइट के ज़रिये ही हो सकेगी और स्‍टेशनों पर काउंटर नहीं खोले जाएंगे। रेलवे की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इन ट्रेनों में RAC और वेटिंग टिकट भी उपलब्ध होंगे। हालांकि वेटिंग टिकट वालों को ट्रेन में जाने की इजाजत नहीं होगी।

1 जून से देश में 200 ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों के नामों की सूची भी जारी कर दी है। रेलवे ने साफ किया है कि इनमें एसी, नॉन एसी और जनरल सभी तरह के कोच होंगे। इससे पहले सिर्फ नॉन एसी ट्रेनों के चलने की बात कही गई थी।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home