संतोष मंडल एवं शंभु कुमार के नेतृत्व में मध्य विद्यालय खेसमी के बाहरी परिसर का साफ सफाई किया गया.
(गोमो):- कोरोना महामारी ने पूरे देश को लॉक कर दिया था. ऐसे में सरकार ने अनलॉक के साथ धीरे-धीरे सभी चीजों पर छूट दी. इसके बाद स्कूल के खुलने के सुगबुगाहट सुनकर खेसमी के समाजसेवियों ने साफ सफाई करने का सोचा.
खेसमी के समाजसेवी समय का सदुपयोग करते हुए विद्यालय की दशा सुधारने में लगे हुए हैं. बता दें कि मध्य विद्यालय खेसमी बाहरी परिसर को समाजसेवियों ने पूरी मेहनत और लगन से विद्यालय की काया पलट दी है. समाजसेवियों ने विद्यालय के बाहरी परिसर में एक अभियान चलाते हुए कटीली झाड़ियों को काटकर साफ-सफाई की. समाजसेवियों ने बताया कि जब अपने घर घरों की साफ सफाई कर सकते हैं, तो विद्यालय की साफ सफाई क्यों नहीं कर सकते है. हमारा समय विद्यालय में ही बीता है. वहीं, विद्यालय परिसर में काफी गंदगी फैल गई थी. जिसके बाद समाजसेवियों द्वारा श्रमदान किया गया, साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम घर में साफ सफाई कर सकते हैं, तो विद्यालय भी तो हमारा घर जैसा है. मौके पर संतोष मंडल, शंभु कुमार, विनय महतो, अजय महतो, दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहें.
1 Comments:
सामाजिक कार्यकर्ताओं को कोटि कोटि नमन 🙏
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home