युवाओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के सामने समस्याओं को रखा
जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है,
हमारे इरादों का इम्तिहान बाकी है!!
अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर जमीन,
अभी तो सारा आसमान बाकी है!!
हमलोग आवाज़ बनेंगे तुम्हारी बड़े नाज़ के साथ,
तुम भी मिला दो आवाज़ अपनी हमारी आवाज़ के साथ !!
आज हमारी टीम तोपचांची प्रखंड चितरपुर पंचायत के मंझलीटांड़ में पहुँच कर एक विधवा से मिले. हमारे साथी विशाल महतो सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाया था. उक्त पोस्ट को देखकर हमारी टीम गोमो ओवरब्रिज के सदस्य उक्त महिला से मिला और जानकारी प्राप्त किए. उक्त महिला एक टूटे फूटे घर में रहती है. महिला का इस संसार में कोई नहीं है. इस हालत देखकर हमारी टीम ने उस महिला को एक महिने का राशन सामग्री उपलब्ध कराए साथ में प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर पेंशन और आवास दिलाने का बात रखे. पेंशन उसी समय बना दिया और आवास के लिए बीडिओ सर जिला को पत्र भेज दिया. उम्मीद है उनका आवास स्वीकृति जल्द मिल जाएगा. हमारी टीम के ओर से विशाल महतो, गौतम महतो, पंकज महतो, शंभु कुमार, विकास कुमार, जयराम महतो, संतोष महतो मौजूद रहे!!
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home